Sign up to receive exclusive content updates and stories!

Poems in Hindi

जानेमन

जानेमन

बात-बात पे नौक- झौक जो अक्सर करते हैं वो अक्सर करते हैं वो चुपके-चुपके एक दूजे की फ़िक्र किया करते हैं। नज़र न लग जाये कहीं उनकी मोहब्बत को

इंतज़ार

इंतज़ार

दिल में रिहाइश लेके बसा है जो नहीं है, पर है यहीं-कहीं। दूर होकर भी सपनों से जुड़ा है याद आने लगा है, जो कभी बिछ्ड़ा ही नहीं।

अच्छा लगता है

अच्छा लगता है

यूँ तो अंधेरे से कोई बैर नहीं पर आकाश की गगरी से छलकती सुनहरी धूप की बारिश में गीला होना अच्छा लगता है। मन की व्याकुलता स्वभाविक है फिर भी

Verified by MonsterInsights