अच्छा लगता है
Best poems on motivation in Hindi
यूँ तो अंधेरे से कोई बैर नहीं
पर आकाश की गगरी से छलकती सुनहरी धूप की
बारिश में गीला होना
अच्छा लगता है।
मन की व्याकुलता स्वभाविक है
फिर भी हृदय में बसाकर प्रेम भाव
हाथ जोड़ शीश झुकाकर
शुभ भावों की वंदना करना
अच्छा लगता है।
यूँ तो लक्ष्मी सबको प्रिय है
पर अपने नित्य कर्मों को
लोभ के दायरे से दूर कर
निष्ठा से निभाना
अच्छा लगता है।
सलाह लेना बुद्धिमानी है
पर दूसरों की टिप्पणी को भुला
विकर्षण को हटा कर
स्वयं के मार्ग पर चलते रहना
अच्छा लगता है।
यूँ तो हार का डर नहीं है
पर दुश्मन की हँसी के विपरांत
गिरकर उठना
और उठकर फ़िर चलना
अच्छा लगता है।
सुबह का इंतजार
करना भी बुरा नहीं लगता
पर सम्पूर्ण अच्छे कर्म करके
उस आनंदमयी नींद में सोना
अच्छा लगता है।